UP NEWS: वैश्विक जंबूरी में यूपी की सांस्कृतिक धूम

लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक शिल्प-कलाओं का भव्य प्रदर्शन करेगा। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) के चयनित उत्पाद भी मुख्य आकर्षण होंगे, जो राज्य के हर जिले की विशेष पहचान को दुनिया के सामने पेश करेंगे।

कार्यक्रम में हाथ से बनी जरी-जरदोजी, चिकनकारी, बनारसी बुनाई, पीतल और टेराकोटा शिल्प, हस्तनिर्मित खिलौने, लकड़ी का काम, कन्नौज का इत्र, समेत कई पारंपरिक कलाएं प्रदर्शित की जाएंगी। उद्देश्य है—स्थानीय कारीगरों के हुनर को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करना और उन्हें नए बाजारों तक पहुँच दिलाना।

यूपी सरकार का मानना है कि जंबूरी जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदेश की सांस्कृतिक सॉफ्ट पावर को बढ़ाते हैं और हस्तशिल्प, पर्यटन तथा MSME सेक्टर को नई ऊर्जा देते हैं। बड़ी संख्या में आने वाले विदेशी प्रतिनिधि और देशभर के प्रतिभागी यूपी के कला-हस्तशिल्प और लोक-संस्कृति से रूबरू होंगे।

इस अवसर पर लोकनृत्य, लोकगीत, खाद्य संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा की भी विशेष प्रस्तुति होगी, जिससे उत्तर प्रदेश की विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि का व्यापक प्रदर्शन हो सकेगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *