UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने बुधवार को वर्ष 2026 की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया। दोनों परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक दो पालियों में संपन्न होंगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक होगी।

इस बार परीक्षाएं पिछले वर्ष की तुलना में छह दिन पहले शुरू हो रही हैं। 2025 में जहां परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई थीं, वहीं 2026 में यह 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी। परिषद के अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है कि विद्यार्थियों को प्रमुख विषयों के बीच पर्याप्त तैयारी का समय मिल सके।

हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम

हाईस्कूल की परीक्षा 18 फरवरी को हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी। इसके बाद

अंग्रेजी – 23 फरवरी

विज्ञान – 25 फरवरी

गणित – 27 फरवरी
रखे गए हैं।
होली से पहले सभी प्रमुख विषयों की परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी। होली (4 मार्च) के बाद केवल वाणिज्य, उर्दू, संगीत, कृषि और चित्रकला जैसे विषयों की परीक्षाएं बचेंगी, जिनमें परीक्षार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।

TimeTable

इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम

इंटरमीडिएट की परीक्षा भी 18 फरवरी को हिंदी से शुरू होगी। इसके बाद

अंग्रेजी – 20 फरवरी

गणित एवं जीवविज्ञान – 23 फरवरी

रसायन विज्ञान – 25 फरवरी

भौतिकी – 27 फरवरी
होगी।
होली के बाद 7 मार्च को वाणिज्य वर्ग, 9 मार्च को मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र और तर्कशास्त्र, 10 मार्च को गृहविज्ञान तथा 12 मार्च को कंप्यूटर और अन्य वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं होंगी।

परीक्षार्थियों की संख्या

हाईस्कूल: कुल 27,50,945 परीक्षार्थी

बालक: 14,38,682

बालिकाएं: 13,12,263

इंटरमीडिएट: कुल 24,79,352 परीक्षार्थी

बालक: 13,03,012

बालिकाएं: 11,76,340

इस प्रकार 2026 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होली से पहले प्रमुख विषयों के साथ लगभग संपन्न हो जाएंगी। परिषद का कहना है कि इस बार परीक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाया जाएगा ताकि नकलरहित परीक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *