लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपातकालीन सेवा UP-112 को और अधिक तेज़, आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 323 नए पुलिस प्रतिक्रिया वाहनों (PRV) की खरीद को मंजूरी दे दी है। इसके लिए सरकार ने कुल 22.64 करोड़ रुपये जारी किए हैं। नए वाहनों के शामिल होने से आपात स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया समय कम होगा और पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
नए PRV वाहनों में स्कॉर्पियो SUV और पल्सर मोटरसाइकिलें शामिल होंगी। स्कॉर्पियो जैसे मजबूत और हाई-परफॉर्मेंस वाहन ग्रामीण इलाकों, बीहड़ों और कठिन भू-भाग में तेजी से पहुंचने में मदद करेंगे, जबकि मोटरसाइकिलें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों और संकरी गलियों में तुरंत प्रतिक्रिया देने में प्रभावी साबित होंगी। UP-112 का उद्देश्य है कि किसी भी आपात कॉल पर 10–15 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंचे, और नए वाहनों के जुड़ने से यह लक्ष्य और अधिक विश्वसनीय हो सकेगा।
UP-112 पूरे प्रदेश में रोजाना लाखों कॉल संभालती है—क्राइम, रोड एक्सिडेंट, घरेलू विवाद, महिला सुरक्षा, आपात सहायता और अन्य कई तरह की स्थितियों में त्वरित जवाबदेही इसकी प्रमुख पहचान है। PRV बेड़े के बड़े होने से अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गश्त और निगरानी और तेज़ होगी।
पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन वाहनों को आधुनिक तकनीक, GPS ट्रैकिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस किया जाएगा। इससे कंट्रोल रूम लगातार वाहनों की लोकेशन पर नजर रख सकेगा और घटनास्थल तक पहुंचने के लिए सबसे तेज़ संभव रूट निर्देशित कर सकेगा।
राज्य सरकार का यह कदम आपात सेवाओं को मजबूत करने, अपराध नियंत्रण की प्रभावशीलता बढ़ाने और जनता में सुरक्षा के प्रति भरोसा मजबूत करने के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उम्मीद है कि नए PRV वाहनों की तैनाती के बाद UP-112 की प्रतिक्रियात्मक क्षमता और तेजी से बढ़ेगी।
