मंच सजा, टीमें तैयार: सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 का आगाज़ 17 दिसंबर से

सिंधी प्रीमियर लीग कैप्टंस मीट व जर्सी लॉन्च के साथ जारी हुआ शेड्यूल


 कैप्टंस मीट व जर्सी लॉन्च के साथ जारी हुआ शेड्यूल, पहले दिन खेले जाएंगे आठ मुकाबले

लखनऊ, 16 दिसंबर 2025। सिंधी समाज के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर देने वाली सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 का शुभारंभ 17 दिसंबर से होने जा रहा है। लीग की औपचारिक तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सोमवार को कैप्टंस मीट, टीम जर्सी लॉन्च और मैच शेड्यूल जारी किया गया, जिसके साथ ही टूर्नामेंट का माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग, उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई और समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह समारोह वृंदावन कॉलोनी स्थित ऑरनेट बैंक्वेट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव (आयुष, फूड सेफ्टी व ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) रंजन कुमार (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मानित अतिथि बाबा साईं मोहन लाल जी और विशिष्ट अतिथि विख्यात संगीतकार आयुष सेहता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और लीग को युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त मंच बताया।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने बताया कि एसपीएल के मुकाबले 17 से 21 दिसंबर तक आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर के मैदान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार पूल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम अपने पूल में तीन लीग मैच खेलेगी, जिसके बाद हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

लीग के संयोजक भीमेश अठवानी, सतेंद्र भवनानी और कपिल सावलानी ने जानकारी दी कि पहले ही दिन आठ मुकाबले खेले जाएंगे। 20 दिसंबर तक लीग चरण के मैच होंगे और इसी दिन से नॉकआउट दौर की शुरुआत भी हो जाएगी। इस वर्ष टूर्नामेंट को और रोचक बनाने के लिए वेटरन वर्ग की चार टीमें नॉकआउट आधार पर मुकाबले खेलेंगी, जबकि जूनियर वर्ग में दो टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया जाएगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने कहा कि सिंधी प्रीमियर लीग न केवल युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर देती है, बल्कि सामाजिक एकता और खेल भावना का भी मजबूत उदाहरण है। वहीं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों और टीमों का आभार व्यक्त किया।

प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि लीग का औपचारिक उद्घाटन 17 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह (एमएलसी एवं पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा किया जाएगा, जबकि मुकाबलों की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। टूर्नामेंट में हर मैच के मैन ऑफ द मैच के अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर जैसे विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

समारोह में राकेश लधानी, संजय गुरनानी, संजय आहूजा, राजाराम भगवानी, अजय डेंबला, हंसराज राजपाल, अजय अठवानी, संदीप आहूजा, राज अठवानी, राकेश अठवानी, पुलकित राजपाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रतिभागी टीमें

पूल ए:
कोकाकोला लखनऊ यूनाइटेड, मेरी गोल्ड शिव सखी, सुगनामल गोंडा सुपर किंग्स (गोंडा), एबीसी चश्मेवाले सिल्वर स्ट्राइकर्स

पूल बी:
ऑरनेट जेबी वारियर्स (रायबरेली), एडीएलडी टोयोटा 9 स्ट्राइकर्स (अयोध्या), पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर), रॉयल कैफे रॉयल स्ट्राइकर्स

पूल सी:
एडीए आलमबाग रॉयल्स, लाइनेज काशी किंग्स (वाराणसी), अवध हॉस्पिटल रनर फॉर विक्ट्री (रायबरेली), सिंध सुपर किंग्स

पूल डी:
शीतल इंफ्रा द पिच बर्नर, टीम कंगारू, जेबी ग्रुप, एके इंफ्रा यूपी 65 (वाराणसी)

सिंधी प्रीमियर लीग के आगाज़ के साथ ही लखनऊ में अगले पांच दिन तक क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहने की उम्मीद है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *