SIR शिकायतों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने एडीएम प्रशासन से की मुलाकात

शाहजहाँपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से मिल रही शिकायतों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व पालिका चेयरमैन तनवीर खान ने मंगलवार को एडीएम प्रशासन/जिला उप निर्वाचन अधिकारी रजनीश मिश्रा से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया।

तनवीर खान ने बताया कि वर्ष 2003 की प्रारंभिक मतदाता सूची में कई गंभीर त्रुटियाँ पाई गईं। कई स्थानों पर क्रमांक स्पष्ट नहीं थे, कई जगह क्रम संख्या गायब थी और कुछ मतदाताओं के विवरण संदिग्ध पाए गए। उन्होंने कहा कि नई संशोधित सूची जारी करने के बाद भी कई मतदाताओं की क्रम संख्या बदल गई और कुछ नाम सूची से गायब हो गए, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन गई।

सपा जिलाध्यक्ष ने यह भी शिकायत की कि कई बूथों पर बीएलओ द्वारा गलत श्रेणी चिह्नित करने की जानकारी मिली है। जिन मतदाताओं के नाम 2003 और 2025 दोनों सूचियों में मौजूद हैं, उन्हें फीडिंग के दौरान (C) श्रेणी में चिह्नित किया जा रहा है, जबकि नियम अनुसार उन्हें (A) श्रेणी में होना चाहिए।

इस पर एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि 2003 की पुरानी सूची के आधार पर हुई फीडिंग वैध है, नई संशोधित सूची से की जा रही फीडिंग भी मान्य है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन मतदाताओं ने अपने फॉर्म जमा किए हैं, उनके नाम सूची में जोड़ दिए जाएंगे।

अंत में तनवीर खान ने सभी मतदाताओं से अपील की कि SIR प्रक्रिया से संबंधित अपने फॉर्म शीघ्र जमा करें, ताकि उनका नाम आगामी वोटर लिस्ट में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *