एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग : मान्यता प्राप्त एकादश विजयी, डीडी-एआईआर की दूसरी जीत

आशीष बाजपेयी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह

लखनऊ, 16 दिसंबर। एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 के चौथे दिन मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश और डीडी-एआईआर एकादश ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान को मजबूती दी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मुकाबलों में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश को 49 रन से हराया, जबकि डीडी-एआईआर एकादश ने हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान और कैवेल्य कम्युनिकेशंस के सह-तत्वावधान में आयोजित लीग के इस मुकाबले में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 131 रन बनाए। टीम की ओर से आशीष बाजपेयी ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 34 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से आक्रामक 50 रन बनाए। कम्बाइंड मीडिया की ओर से विश्वदेव राव ने तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 16.3 ओवर में 82 रन पर सिमट गई। आर्यन राजपूत (14), कमाल बेग (11) और सुधीर तिवारी (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश की ओर से आशीष बाजपेयी और अंकित भारती ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि नंदन श्रीवास्तव को दो सफलता मिली। शानदार प्रदर्शन के लिए आशीष बाजपेयी को खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

दिन के पहले मुकाबले में डीडी-एआईआर एकादश ने संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स को 33 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडी-एआईआर एकादश ने 18 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राम बालक (30) और सीएस आजाद (28) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। भोलेराम ने 34 रन जोड़े, जबकि सुधीर अवस्थी ने 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली।

सुधीर अवस्थी जी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते वरिष्ठ भाजपा नेता आरसी वर्मा और दीपक शर्मा
सुधीर अवस्थी जी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते वरिष्ठ भाजपा नेता आरसी वर्मा और दीपक शर्मा

जवाब में हिंदुस्तान टाइम्स की टीम 18 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी। टीम की ओर से जुहैब (34) और अंशुल कुमार (29) ने संघर्ष किया। डीडी-एआईआर एकादश की ओर से जितेंद्र कुमार और अनिल यादव ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि शैलेंद्र शर्मा ने दो विकेट झटके। इस मुकाबले में सुधीर अवस्थी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें यह पुरस्कार वरिष्ठ भाजपा नेता आरसी वर्मा और दीपक शर्मा ने प्रदान किया।

लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और योनो एसबीआई है। बुधवार, 17 दिसंबर को टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम कम्बाइंड मीडिया (एलडब्लूजेयू) एकादश का मुकाबला सुबह नौ बजे और दैनिक जागरण बनाम डीडी-एआईआर एकादश का मैच दोपहर 12 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *