लखनऊ प्रीमियर लीग: ट्रायल संपन्न, अब खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी

लखनऊ, 30 दिसंबर 2025। लखनऊ के क्रिकेट को नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) का आयोजन किया जा रहा है। इस बहुप्रतीक्षित टी-20 लीग के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है और अब जनवरी माह में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। ट्रायल के बाद करीब 500 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे। एलपीएल का पहला संस्करण मार्च 2026 में लखनऊ में आयोजित होने की संभावना है।

आईपीएल की तर्ज पर पहली बार लखनऊ में आयोजित हो रही इस लीग की परिकल्पना क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने की है, जबकि इसका संचालन और प्रबंधन पेशेवर खेल आयोजन कंपनी क्वैड स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है। एलपीएल को लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

लीग के लिए चार दिवसीय ट्रायल की शुरुआत 26 दिसंबर को स्पोर्ट्स गैलेक्सी अकादमी, लखनऊ में हुई थी। खिलाड़ियों की भारी भागीदारी और उत्साह को देखते हुए ट्रायल को एक दिन के लिए और बढ़ाया गया, जो मंगलवार को समाप्त हुआ। ट्रायल में कुल 1200 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों के चयन और मूल्यांकन की प्रक्रिया पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं सीएएल चयन समिति के चेयरमैन ज्ञानेंद्र पाण्डेय, पूर्व रणजी खिलाड़ी आरिश आलम और अभिनव दीक्षित की निगरानी में संपन्न हुई। इस दौरान लीग की सभी छह फ्रेंचाइज़ियों के स्काउट्स भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की।

एलपीएल की छह फ्रेंचाइज़ियां हैं—लखनऊ चैलेंजर्स, लखनऊ पैंथर्स, लखनऊ एसेज़, लखनऊ लायंस, लखनऊ नवाब्स और लखनऊ स्ट्राइकर्स।

क्वैड स्पोर्ट्स के सीईओ आकाश उपाध्याय ने बताया कि ट्रायल में खिलाड़ियों का उत्साह बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि एलपीएल का पहला संस्करण लखनऊ के उभरते क्रिकेटरों को बड़ा मंच देगा और स्थानीय क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। जल्द ही खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *