जूनियर पुरुष राज्य हॉकी प्रतियोगिता 2025: लखनऊ और झांसी फ़ाइनल में पहुंचे

लखनऊ, 30 दिसम्बर 2025: पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में आयोजित जूनियर पुरुष राज्य हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल मुकाबलों में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली।

पहले सेमीफ़ाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ ने एकतरफ़ा मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी को 9–0 से करारी शिकस्त दी। लखनऊ की टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और लगातार गोल करते हुए खेल पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा। टीम ने फील्ड गोल और पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिये सधे हुए आक्रमण किए, जिनके सामने वाराणसी के रक्षक टिक नहीं सके। कोच और सपोर्ट स्टाफ की रणनीति भी लखनऊ की बड़ी जीत में अहम साबित हुई।

दूसरे सेमीफ़ाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी ने कड़े संघर्ष वाले मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 3–1 से पराजित किया। मैच के शुरुआती क्वार्टर में झांसी ने पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से बढ़त हासिल की। इसके बाद टीम ने संतुलित खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने दूसरे हाफ़ में वापसी की कोशिश करते हुए एक गोल किया, लेकिन झांसी की मज़बूत डिफेंस और तेज़ काउंटर अटैक के सामने उनकी कोशिश नाकाम रही।

अब टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *