नयी दिल्ली, 20 दिसंबर। आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी को लेकर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं के फैसले का जोरदार समर्थन किया है। गावस्कर का मानना है कि यह चयन इस बात का प्रमाण है कि टीम में जगह पाने का आधार घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन होना चाहिए, न कि केवल आईपीएल। वहीं, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को बाहर करने जैसे कड़े फैसले के लिए अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति को पूरे अंक दिए हैं।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने खराब टी20 फॉर्म के कारण शुभमन गिल को टीम से बाहर रखते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और फिनिशर रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया। फिटनेस और उपलब्धता की समस्याओं के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे ईशान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में शतक लगाकर झारखंड को खिताब दिलाया था।
‘जियोस्टार’ के विशेषज्ञ सुनील गावस्कर ने कहा,
“जब कोई खिलाड़ी प्रदर्शन करता है तो उसे चुना जाना चाहिए। ईशान किशन पहले भी टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने साबित किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी मौजूदा फॉर्म दिखाती है कि चयन का आधार घरेलू क्रिकेट होना चाहिए, सिर्फ आईपीएल नहीं।”
गावस्कर ने ईशान की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने मजबूत वापसी की है।
हालांकि, गिल को बाहर किए जाने पर गावस्कर ने इसे हैरान करने वाला फैसला बताया। उन्होंने कहा,
“गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। 2024 टी20 विश्व कप के बाद उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। क्लास स्थायी होती है और फॉर्म अस्थायी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लय की कमी शायद उनके खिलाफ गई।”
गावस्कर के अनुसार, गिल का स्वाभाविक खेल टेस्ट क्रिकेट के ज्यादा अनुकूल है और टी20 में तेज शुरुआत की मांग के कारण उन्हें कभी-कभी संघर्ष करना पड़ता है।
उन्होंने जितेश शर्मा को टीम में जगह न मिलने पर भी अफसोस जताया और कहा कि उन्होंने मिले मौकों में खुद को एक भरोसेमंद विकेटकीपर साबित किया है। गावस्कर ने उम्मीद जताई कि जितेश घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन जारी रखेंगे और मजबूत वापसी करेंगे।
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चयन समिति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“मैं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम प्रबंधन को 10 में से 10 अंक देता हूं। शुभमन गिल को बाहर करना आसान फैसला नहीं था, लेकिन टीम संयोजन सबसे बड़ी प्राथमिकता थी।”
हरभजन ने कहा कि ईशान किशन की वापसी और रिंकू सिंह का चयन सही दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाए जाने को भी शानदार फैसला बताया।
गिल को लेकर हरभजन ने सकारात्मक संदेश देते हुए कहा,
“गिल के बाहर होने से वह छोटे खिलाड़ी नहीं हो जाते। यह उनके लिए अंत नहीं, बल्कि सीखने का मौका है। वह एक परिपक्व खिलाड़ी और कप्तान हैं। इस झटके को वह भविष्य की बड़ी शुरुआत की नींव बना सकते हैं।”
कुल मिलाकर, पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि चयनकर्ताओं ने वर्तमान फॉर्म, टीम संतुलन और भूमिकाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक लेकिन सही फैसले लिए हैं, जो टी20 विश्व कप में भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
