नई दिल्ली। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है।
क्यों हुआ BCCI का हस्तक्षेप?
मुस्तफिजुर को केकेआर द्वारा खरीदने के बाद से ही इस फैसले पर विवाद खड़ा हो गया था। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर भारत में नाराजगी जताई जा रही थी। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा और शिवसेना के कई नेताओं ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर सवाल उठाए थे। विवाद बढ़ने के बाद बीसीसीआई को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।
सैकिया का बयान
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा,
“हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करें। यदि केकेआर किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करता है, तो बोर्ड इसकी अनुमति देगा।”
नीलामी में मोटी रकम में खरीदे गए थे मुस्तफिजुर
आईपीएल 2026 की दिसंबर में हुई मिनी नीलामी में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। उन्हें लेकर केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी बोली लगी थी, जिसमें अंततः केकेआर ने बाज़ी मारी थी।
नीलामी में सिर्फ मुस्तफिजुर को मिला खरीदार
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कुल सात बांग्लादेशी खिलाड़ी शामिल थे—
रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रकीबुल हसन, मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
इनमें से केवल मुस्तफिजुर रहमान को ही किसी टीम ने खरीदा था।
