लखनऊ, 29 दिसंबर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में आयोजित आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद शर्मा (नामित सदस्य, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) उपस्थित रहे।
उद्घाटन मुकाबले में RA Boys और LDA की टीमें आमने-सामने रहीं। मैच की शुरुआत से ही RA Boys ने आक्रामक खेल दिखाया। 21वें और 23वें मिनट में यश ने लगातार दो गोल कर RA Boys को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में भी RA Boys का दबदबा कायम रहा। 31वें मिनट में जनमेजय और 45वें मिनट में दीपक ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। एलडीए की टीम पूरे मैच में कोई गोल नहीं कर सकी। इस तरह RA Boys ने LDA को 4-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
तूर्नामेंट के मुख्य आयोजक महेश वाल्मीकि, आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम, लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल, विवेक उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता शिव शंकर प्रजापति, विवेक शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

31 दिसंबर के मुकाबलों का कार्यक्रम
-
पहला मैच: Techtro Football Club बनाम Lucknow Youth Club — दोपहर 12:00 बजे
-
दूसरा मैच: LDA ‘A’ Club बनाम Mid Winter — दोपहर 1:30 बजे
टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र में फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
