संत गाडगे सेवा आश्रम पर श्रद्धा के साथ मनाई गई गाडगे बाबा की 149वीं पुण्यतिथि

रोजा, शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के पट्टी बहादुरपुर स्थित संत गाडगे सेवा आश्रम में राष्ट्र संत गाडगे बाबा महाराज की 149वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संत गाडगे के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके विचारों को स्मरण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू कनौजिया ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने संत गाडगे महाराज के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए बताया कि बाबा ने गुलामी के दौर में शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन-जागरण का कार्य किया। उन्होंने उल्लेख किया कि संत गाडगे महाराज का निधन 20 दिसंबर 1956 को हुआ था।

संस्था के कोषाध्यक्ष कमलेश भारती ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर संत गाडगे महाराज को अपना गुरु मानते थे। बाबा साहब के 6 दिसंबर 1956 को निधन के कुछ ही दिनों बाद संत गाडगे महाराज ने अन्न-जल का त्याग कर 20 दिसंबर 1956 को परिनिर्वाण प्राप्त किया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू कनौजिया, कार्यकारिणी सदस्य रामरतन कनौजिया, कमलेश भारती, राजाराम कनौजिया, सूरज सहाय जाटव, कृपाल कनौजिया, मुन्नू कनौजिया, आश्रम के महंत बाबा कल्याण दास, सोनपाल कनौजिया, मोनू गौतम सहित बड़ी संख्या में संत गाडगे महाराज के अनुयायी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संत गाडगे महाराज की शिक्षाओं और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने पर जोर दिया गया और उनके संदेशों के माध्यम से समाज में नैतिकता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *