नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2025। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कालीन उद्योग से जुड़े बुनकरों की स्थिति का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है।
राहुल गांधी ने अपने ‘जनसंसद’ कार्यक्रम के दौरान भदोही के बुनकरों के कुछ प्रतिनिधियों से मुलाकात का वीडियो फेसबुक पर साझा किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका की भारत-विरोधी टैरिफ नीति के कारण देश के कई उद्योग प्रभावित हुए हैं और भदोही का कार्पेट व्यापार भी लगभग बर्बाद हो गया है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि भदोही के बुनकरों ने उन्हें अपने हाथों से बने सुंदर कालीन भेंट किए, जो उनके कौशल, मेहनत और सदियों पुरानी कला को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि कभी ‘कार्पेट सिटी’ कहलाने वाला भदोही आज आर्थिक बदहाली का शिकार है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इस उद्योग को पुनर्जीवित करने या संभालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसके परिणामस्वरूप निर्यात घट रहा है और कारोबार बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल की ओर स्थानांतरित हो रहा है।
उन्होंने कहा, “यह सब प्रधानमंत्री के ही संसदीय क्षेत्र की सच्चाई है, जहां बुनकर आज कह रहे हैं ‘चिराग तले अंधेरा’, क्योंकि मोदी जी ने उनकी तकलीफों से आंखें मूंद ली हैं।”
पूर्व अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस सदियों पुरानी कला और व्यापार पर लाखों परिवारों की रोज़ी-रोटी निर्भर है, लेकिन आज यह शोषण और सरकारी उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं की भी कमी का जिक्र किया।
राहुल गांधी ने कहा कि छोटे उद्योग और व्यवसाय देश में रोजगार पैदा करते हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने जोर दिया कि अब जरूरत है कि नीतियों और आर्थिक सहयोग के जरिए बुनकरों को सशक्त बनाया जाए ताकि वे भारत का नाम रोशन करें और देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा सकें।
