प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को ‘आयुष मार्क’ का अनावरण करेंगे

नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान ‘आयुष मार्क’ का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर वे वर्ष 2021-2025 में योग और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानमंत्री पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी समारोह में सभा को संबोधित करेंगे और भारत के वैश्विक नेतृत्व और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी पहल को रेखांकित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार जोर दिया है कि पारंपरिक चिकित्सा और भारतीय ज्ञान प्रणाली को अनुसंधान, मानकीकरण और वैश्विक सहयोग के माध्यम से मुख्यधारा में लाया जाए। इसी दृष्टिकोण के तहत, मोदी ‘माई आयुष इंटीग्रेटेड सर्विसेज पोर्टल’ (एमएआईएसपी) सहित कई ऐतिहासिक आयुष पहल शुरू करेंगे।

‘आयुष मार्क’ को आयुष उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता के वैश्विक मानक के रूप में स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री योग प्रशिक्षण पर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी रिपोर्ट और “जड़ों से वैश्विक पहुंच तक: आयुष में 11 वर्षों का परिवर्तन” पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। इसके अलावा, वे अश्वगंधा पर स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे, जो भारत की पारंपरिक औषधीय विरासत के वैश्विक महत्व का प्रतीक होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ‘ट्रेडिशनल मेडिसिन डिस्कवरी स्पेस’ नामक प्रदर्शनी का दौरा भी करेंगे, जिसमें भारत और विश्व की पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान प्रणालियों की विविधता, गहराई और समकालीन प्रासंगिकता को प्रदर्शित किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *