सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025
लखनऊ, 21 दिसंबर। सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 में बीएचआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटरन वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं मुख्य राउंड में अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री और जेबी ग्रुप ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। खिताबी मुकाबला रात में खेला जाएगा।
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह लीग आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित बैडमिंटन स्पर्धा में मनीष मोदी और मुकेश मोदी की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता।
वेटरन वर्ग के फाइनल में बीएचआर ने टीएम एसएआर को चार रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बीएचआर ने निर्धारित आठ ओवर में तीन विकेट पर 69 रन बनाए, जिसमें पवन कुमार राहनदानी ने उपयोगी 25 रन की पारी खेली। नवीन ने 12 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएम एसएआर की टीम दो विकेट पर 65 रन ही बना सकी। योगेश ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।
समारोह के मुख्य अतिथि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बाबा साईं मोहन लाल जी (शिव शांति आसूदाराम आश्रम, लखनऊ) ने वेटरन वर्ग की विजेता टीम को पुरस्कृत किया और मुख्य राउंड के फाइनल मुकाबले के लिए टॉस करवाकर खेल की शुरुआत कराई। डॉ. राजेश्वर सिंह ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि सिंधी समाज का देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और खेलों में समाज की सक्रिय भागीदारी सराहनीय है। उन्होंने मुख्य राउंड की विजेता टीम को 50 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
मुख्य राउंड के पहले क्वालीफायर में अवध हास्पिटल रनर फॉर विक्ट्री ने पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) को 26 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अवध हास्पिटल ने एक विकेट पर 125 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच दीपेश वासवानी ने 20 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विवेक दलवानी ने नाबाद 47 रन जोड़े। जवाब में पीआर लीगल जीएसटी की टीम 6 विकेट पर 99 रन ही बना सकी।
एलिमिनेटर मुकाबले में जेबी ग्रुप ने कोकाकोला लखनऊ यूनाइटेड को सात रन से हराया। जेबी ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 79 रन बनाए। सतराम (25) और सतीश जोतवानी (21) ने अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोकाकोला लखनऊ यूनाइटेड की टीम 72 रन तक ही पहुंच सकी। सतीश जोतवानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे क्वालीफायर में जेबी ग्रुप ने पीआर लीगल जीएसटी (गोरखपुर) को 30 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। जेबी ग्रुप ने 6 विकेट पर 101 रन बनाए, जिसमें तरुण होतवानी (33), शुभम (28) और सतराम (15) ने अहम पारियां खेलीं। जवाब में पीआर लीगल जीएसटी की टीम आठ विकेट पर 71 रन ही बना सकी।
समारोह की अध्यक्षता सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लधानी ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री, प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी सहित संयोजक भीमेश अठवानी, सतेंद्र भवनानी और कपिल सावलानी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
