शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के तत्वाधान में गोरखपुर में आयोजित होने जा रहे सीएम कप के लिए मंडलीय खो-खो टीम के चयन हेतु जिला ओलंपिक संघ शाहजहांपुर के सचिव नरेंद्र कुमार त्यागी को बरेली मंडल का चयन समन्वयक नियुक्त किया गया है।
जिला ओलंपिक संघ की बैठक में नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि गोरखपुर में 25 से 27 दिसंबर तक प्रदेश स्तर की खो-खो और हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों को पुरस्कार देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल, आजमगढ़ मंडल, वाराणसी मंडल, प्रयागराज मंडल, चित्रकूट मंडल, लखनऊ मंडल, आगरा मंडल, अलीगढ़ मंडल, झांसी मंडल, मेरठ मंडल, बरेली मंडल, मुरादाबाद मंडल, सहारनपुर मंडल और यूपी पुलिस सशस्त्र बल की सीनियर बॉयज टीम हिस्सा लेंगी।
बरेली मंडल की टीम चयन ट्रायल 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल, रेलवे साइडिंग, जमुही, रोजा में आयोजित किया जाएगा। चयनित टीम को 24 दिसंबर की शाम 7:00 बजे तक गोरखपुर पहुंचना सुनिश्चित करना होगा। टीम में 14 खिलाड़ी और 1 कोच/मैनेजर शामिल होंगे, कुल 15 सदस्य होंगे।
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि यह खेल और खिलाड़ियों के लिए गर्व का अवसर है, क्योंकि मुख्यमंत्री जी स्वयं खिलाड़ियों को आशीर्वाद देंगे।
इस अवसर पर डॉ. केडी सिंह, विपिन अग्निहोत्री, सचिन प्रेमी, प्रमोद पांडेय, राहुल तोमर, आशू पंडित, रवींद्र सर, मयंक मिश्रा, अजयपाल, पंकज सक्सेना, आनंद कुमार, प्रदीप मिश्रा, गोपाल दीक्षित, योगेंद्र किशन त्यागी, सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे।
