लखनऊ। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती के अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना स्थित विधायक आवास पर बुधवार को अटल जन्म शताब्दी समारोह एवं SIR संगोष्ठी का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के राष्ट्रवादी, मानवीय और दूरदर्शी विचारों को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण का संकल्प दोहराया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद तथा लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय सुरक्षा और समावेशी विकास पर आधारित दृष्टिकोण को आज के भारत के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अटल जी का नेतृत्व भारतीय राजनीति में मर्यादा, संवाद और विचारधारा की मिसाल है। उनके कार्यकाल में देश ने आर्थिक, सामरिक और कूटनीतिक स्तर पर नई ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार आज भी विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम के दौरान SIR संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत सभी पात्र मतदाताओं के नाम शत-प्रतिशत मतदाता सूची में शामिल कराने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने मतदाता जागरूकता और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और एक सशक्त, विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर SIR महानगर संयोजक चेतन बिष्ट, घनश्याम अग्रवाल, संजय लोधी, रेनू सिंह, सौरभ वाल्मीकि, राजेश सिंह, साधना सिंह, सुभाष पासी, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, के.एन. सिंह, कमलेश सिंह, रमा शंकर त्रिपाठी सहित मंडल अध्यक्षगण और बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
