अब्बास रिजवी के आलराउंड प्रदर्शन से टाइम्स ऑफ इंडिया एसबीआई कप एलएमपीएल 2025 का चैंपियन

लखनऊ, 19 दिसंबर 2025: मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी (नाबाद 71 रन, 2 विकेट) के शानदार आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पिछले संस्करण की उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 का खिताब जीत लिया। दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया ने डीडी-एआईआर एकादश को 37 रन से पराजित किया।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान एवं कैवेल्य कम्युनिकेशंस के सह-तत्वावधान में आयोजित यह फाइनल दूसरी बार केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया, जहां दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज राजीव श्रीवास्तव (19) और अब्बास रिजवी ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद देवेश पाण्डेय ने 37 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रन की अहम अर्धशतकीय पारी खेली। अब्बास रिजवी ने 59 गेंदों पर आठ चौकों की सहायता से नाबाद 71 रन बनाकर पारी को मजबूती प्रदान की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडी-एआईआर एकादश की टीम 19.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज सीएस आजाद ने 47 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली। टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से इश्तियाक रजा ने तीन जबकि अब्बास रिजवी ने दो विकेट चटकाकर जीत की नींव मजबूत की।

विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब ऋषि सिंह सेंगर (टाइम्स ऑफ इंडिया), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज देवेश पाण्डेय (टाइम्स ऑफ इंडिया) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नदीम खान (एलएसजेए एकादश) को प्रदान किया गया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर दीपक कुमार दे ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री व पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा, खेल निदेशक डा. आर.पी. सिंह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय, तथा ओमेक्स लिमिटेड के बिजनेस हेड अंजनी कुमार पाण्डेय शामिल रहे। मोहसिन रजा ने प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 5,000 रुपये नकद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इससे पूर्व एलएसजेए अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव एस.एम. अरशद और संस्थापक सदस्य दिव्य नौटियाल ने अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन की सफलता में सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों, खिलाड़ियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एवं योनो एसबीआई रहा, जबकि ओमेक्स, शुद्ध दूध, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, भारत एक्सप्रेस सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने सह-प्रायोजक के रूप में सहयोग किया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *