लखनऊ। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर कथित रूप से हो रहे हिंसक हमलों, हत्याओं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं को लेकर लखनऊ में व्यापक आक्रोश देखने को मिला। हाल ही में सामने आई दीपू दास की हत्या सहित अन्य घटनाओं की खबरों के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और हिंदू समाज के लोग पटेल प्रतिमा, अटल चौक पर एकत्रित हुए।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जोरदार नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार व इस्लामिक जिहाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान संगठन की ओर से भारत सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश सरकार से सशक्त कूटनीतिक वार्ता कर वहां रहने वाले हिंदुओं के जीवन, धार्मिक स्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए तथा इस विषय पर निरंतर निगरानी बनाए रखे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि भारत का प्रत्येक हिंदू बांग्लादेश में रह रहे अपने हिंदू भाइयों और बहनों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और आवश्यकता पड़ने पर संगठन के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश की हिंसक घटनाओं से न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व का हिंदू समाज आक्रोशित है। साथ ही उन्होंने भारत में बांग्लादेश से कथित घुसपैठ और रोहिंग्या मुसलमानों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषय पर गंभीर और ठोस नीति की आवश्यकता है। विजय प्रताप ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते भाजपा के अतिरिक्त अन्य राजनीतिक दलों की ओर से हिंदुओं के समर्थन में स्पष्ट बयान सामने नहीं आ रहे हैं, ऐसे में हिंदू समाज को जागरूक रहने की जरूरत है।
वहीं प्रदर्शन में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में हिंदुओं की घटती जनसंख्या और जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं भी गंभीर चिंता का विषय हैं, जिन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता, महिलाएं और माताएं-बहनें भी शामिल रहीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह, संजय सिंह, जिला संगठन मंत्री समरेंद्र, मनोज शर्मा, सुभाष शर्मा, विजय बजरंगी, पंकज तिवारी, गणेश शंकर पवार, तरनजीत सिंह डंग, धीरज सोनकर, अमित श्रीवास्तव, नीरज सिंह, शुभम सिंह, यादवेंद्र, अखंड, नरेंद्र सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे Readnownews.in
