विजय हजारे ट्रॉफी: तामोरे की नाबाद 93 रनों की पारी से मुंबई ने उत्तराखंड को 51 रनों से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को 84 रन से हराया

जयपुर, 26 दिसंबर। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप सी मुकाबले में मुंबई ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को 51 रनों से परास्त किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक तामोरे (82 गेंदों में 93 रन नाबाद), सरफराज खान (49 गेंदों में 55 रन) और मुशीर खान (56 गेंदों में 55 रन) की शानदार पारियों की बदौलत सात विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मुंबई की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के पहले ही गेंद पर आउट होने से थोड़ी निराशाजनक रही, लेकिन सरफराज और मुशीर की तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी ने टीम को जल्दी संकट से बाहर निकाल दिया। तामोरे ने बाद में मोर्चा संभालते हुए स्पिनरों के खिलाफ अपने पैरों का भी इस्तेमाल किया और एक-एक छक्का लगाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। शम्स मुलानी ने 35 गेंदों में 48 रन की उपयोगी पारी खेलकर तामोरे का साथ दिया।

उत्तराखंड की तरफ से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज युवराज चौधरी ने 96 रनों की आक्रामक पारी खेली, लेकिन टीम अंततः नौ विकेट पर 280 रन ही बना सकी। मुंबई की गेंदबाजी में मुशीर खान ने 57 रन पर दो विकेट झटके, वहीं तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने 74 रन पर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। रोहित शर्मा ने क्षेत्ररक्षण के दौरान कप्तान शारदुल ठाकुर की गेंद पर पहली स्लिप में शानदार कैच लेकर कमल सिंह को चलता किया।

स्टेडियम में लगभग 5000 दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने रोहित शर्मा के शुरुआती आउट होने के बावजूद मैच का आनंद लिया। मुंबई की टीम की जीत पक्की होने के बाद भी दर्शक स्टेडियम छोड़ने को तैयार नहीं थे और ‘एक-दो, रोहित को गेंदबाजी दो’ के नारे लगाते रहे।

मुंबई की इस जीत में तामोरे की नाबाद 93 रन की पारी और टीम के मध्यक्रम की मजबूत साझेदारियों ने निर्णायक भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के साथ ही मुंबई ने ग्रुप सी में अपने प्रदर्शन को मजबूत किया और विजयी रुझान बनाए रखा।

यह मुकाबला शानदार बल्लेबाजी और दबाव में उत्कृष्ट गेंदबाजी का संगम रहा, जिसमें मुंबई ने अपनी आक्रामक रणनीति और अनुशासन के दम पर विपक्षी टीम को मात दी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *