डीईओ ने ईवीएम वेयरहाउस का किया त्रैमासिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की परखी मजबूती

शाहजहांपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को डीएम परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिससे पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के मुख्य द्वार की सील राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष खोली गई। इसके बाद वहां सुरक्षित रूप से संग्रहीत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों का गहन अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि वेयरहाउस में रखी गई सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके रखरखाव में सभी निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, अग्निशमन उपकरणों की स्थिति और समग्र सुरक्षा व्यवस्था की भी विस्तार से जांच की गई।

उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी निगरानी, फायर सेफ्टी उपकरणों की नियमित जांच तथा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भ्रमण पंजिका पर हस्ताक्षर कर निरीक्षण की औपचारिकता पूर्ण की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *