लखनऊ, 25 दिसंबर । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर एक मजबूत और सम्मानजनक पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज भारत की हैसियत पूरी दुनिया में बनी है।
सिंह गुरुवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण किया और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण किया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकास और आत्मनिर्भरता के पथ पर अग्रसर किया है और अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को अब तक दुनिया के 29 देशों के सर्वोच्च सम्मानों से नवाजा जा चुका है, जो भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का प्रमाण है।
राजनाथ सिंह ने पंडित मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन महापुरुषों ने स्वतंत्र भारत को सम्मान और स्वाभिमान दिलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इन सभी नेताओं के संकल्पों को साकार करने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिए गए दर्शन के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी सशक्त और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री ने दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई की दर ऐतिहासिक रूप से एक प्रतिशत से नीचे आई है और विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गांव, गरीब और किसानों के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं।
सिंह ने बताया कि श्रमिकों के हित में एक नया विधेयक संसद में पारित किया गया है, जिसके तहत अब पहले मिलने वाले 100 दिनों के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है।
कार्यक्रम के अंत में राजनाथ सिंह ने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।
