विजय हजारे ट्रॉफी: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 84 गेंदों पर 190 रन

विजय हजारे ट्रॉफी: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 84 गेंदों पर 190 रन

रांची, 24 दिसंबर । भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने अपने विस्फोटक खेल से सभी को चौंकाते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मुकाबले में इतिहास रच दिया। बिहार की ओर से खेलते हुए इस 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 84 गेंदों में 190 रन की अविश्वसनीय पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 16 चौके शामिल रहे।

वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजी आक्रमण पर शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स लगाए। उन्होंने केवल 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिससे वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

भारत में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, जिन्होंने 2024 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 35 गेंदों में शतक बनाया था। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) के नाम दर्ज है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है, जिन्होंने 31 गेंदों में शतक जड़ा था।

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने यह शानदार प्रदर्शन यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में मिली हार के महज तीन दिन बाद किया। इस पारी के साथ ही उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

वैभव की इस ऐतिहासिक पारी ने भारतीय क्रिकेट को एक और उभरता हुआ सितारा दे दिया है और भविष्य में उनसे बड़ी उपलब्धियों की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे Readnownews.in

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *