अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने जीती एसपीएल नेशनल लेवल 2025 की विजेता ट्रॉफी

अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने जीती एसपीएल नेशनल लेवल 2025 की विजेता ट्रॉफी

लखनऊ, 22 दिसंबर 2025। करन आडवाणी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और दीपेश वासवानी की संयमित बल्लेबाजी के दम पर अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने सिंधी प्रीमियर लीग (एसपीएल) नेशनल लेवल 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने जेबी ग्रुप को पांच विकेट से हराया।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर इस लीग का आयोजन किया गया था। फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेबी ग्रुप ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए। टीम की ओर से सतराम ने 18 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अवध हास्पिटल की ओर से करन आडवाणी और निहाल ने दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने 7.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 67 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज करन आडवाणी ने नौ गेंदों पर 20 रन (तीन चौके, एक छक्का) बनाकर तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद दीपेश वासवानी ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।

टूर्नामेंट में करन आडवाणी का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने कुल 169 रन बनाने के साथ 13 विकेट भी झटके और मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के पुरस्कार अपने नाम किए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबा साई मोहन लाल जी (शिव शांति आसूदाराम आश्रम, लखनऊ) ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री को 75 हजार रुपये तथा उपविजेता जेबी ग्रुप को 41 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से विजेता टीम को 50 हजार रुपये और उपविजेता को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

समारोह की अध्यक्षता सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र खत्री ने की, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन दास लधानी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद पंजाबी ने भी दोनों टीमों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संयोजक भीमेश अठवानी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी, संयोजक सतेंद्र भवनानी, कपिल सावलानी, पुलकित राजपाल, राज अठवानी, राकेश अठवानी, नरेश बत्रा और रवि सावलानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे Readnownews

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *