23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ। लखनऊ के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी अनुरुद्ध कुमार ने 23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-18 बालक एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर रोहिन राज अंडर-16 व सात्विक गुप्ता अंडर-14 में चैंपियन बने।
एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित एक लाख रुपए की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में अनुरुद्ध कुमार पुरुष एकल व युगल में उपविजेता रहे है।
अनुरुद्ध ने आज अंडर-18 बालक एकल के फाइनल में अपने बड़े भाई अनुज कुमार को 7-5 से हराकर चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। उन्होंने बेहतरीन कोर्ट कवरेज के साथ तेज सर्विस व बेहतरीन शॉट खेलते हुए दबदबा बनाया। हालांकि प्रतिद्वंद्वी ने उन्हें टक्कर देने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
अंडर-16 बालक में रोहिन राज चैंपियन बने जिन्होंने विराट सिंह को 4-0 से हराया। दूसरी ओर अंडर-14 बालक में सात्विक गुप्ता ने कृष्णा सिंह को 4-2 से शिकस्त देते हुए खिताब जीता।
टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद, सम्मानित अतिथि उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल के साथ विशिष्ट अतिथि डा.इरशाद अली और एबी सिंह (राज्य सलाहकार, एल्डिको ग्रुप) ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता एसडीएस से पवन सागर ने करते हुए अतिथिगण का आभार जताया। इस अवसर पर सौरभ चतुर्वेदी, आलोक भटनागर व अन्य मौजूद रहे।
