ओम यादव ने जीते दोहरे खिताब, एल्डिको कप में शानदार प्रदर्शन

ओम यादव ने जीते दोहरे खिताब, एल्डिको कप में शानदार प्रदर्शन

लखनऊ। 23वीं एल्डिको कप प्राइजमनी टेनिस टूर्नामेंट में ओम यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए। एसडीएस टेनिस अकादमी के तत्वावधान में लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में ओम यादव ने पुरुष एकल और युगल दोनों वर्गों में विजयी अभियान चलाया।

पुरुष एकल फाइनल में ओम यादव तब चैंपियन घोषित किए गए जब उनके प्रतिद्वंद्वी अनुरुद्ध ने कंधे में खिंचाव के कारण मुकाबला बीच में छोड़ दिया। उस समय ओम 5-0 से बढ़त बनाए हुए थे। इसके बाद पुरुष युगल फाइनल में ओम यादव और वरुण की जोड़ी ने अनुज और अनुरुद्ध की जोड़ी को 8-3 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उल्लेखनीय है कि अनुरुद्ध ने खिंचाव से उबरने के बाद युगल फाइनल में भाग लिया।

जूनियर वर्ग में अंडर-10 बालक एकल का खिताब अवयान जैन ने जीता। उन्होंने फाइनल में कियान मूलचंदानी को 4-1 से हराया। बालक अंडर-12 वर्ग में अयान पाण्डेय ने शानदार खेल दिखाते हुए नैत्विक सिंह को टाईब्रेक में 7-5 (4-3) से मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं अंडर-12 बालिका वर्ग में अन्या चौधरी ने अद्विता अभि कुमार को 4-2 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को शाम चार बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. इरशाद अली उपस्थित रहेंगे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *