उप्र: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में प्रदर्शन किया

गोरखपुर/एटा/हरदोई, 18 दिसंबर 2025 । नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

गोरखपुर में जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा के महानगर कार्यालय का घेराव किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से प्रदर्शनकारियों को कार्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। राजेश तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ राजनीतिक साजिश रच रही है और राजनीतिक बदले की भावना से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने चेतावनी दी कि यदि झूठे मामलों के माध्यम से पार्टी नेतृत्व को फंसाने का प्रयास जारी रहा, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

एटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को पदयात्रा करने से रोका। वहीं हरदोई में जिला अध्यक्ष विक्रम पांडेय सहित लगभग 60 नेताओं और कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंकित मिश्रा ने कहा कि यह कार्रवाई शांति बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।

इससे पहले दिल्ली की अदालत ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि जांच एक निजी शिकायत पर आधारित है और यह धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज प्राथमिकी पर आधारित नहीं है।

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं और सभी कार्रवाइयां कानून के अनुसार हो रही हैं। इस मामले को लेकर राजनीतिक तापमान उत्तर प्रदेश में उच्च बना हुआ है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *