शुक्रवार को दूधिया रोशनी में फाइनल, एलएमपीएल 2025 में टाइम्स ऑफ इंडिया vs डीडी-एआईआर

लखनऊ, 18 दिसंबर। पिछले संस्करण की उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया और डीडी-एआईआर एकादश के बीच एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 का खिताबी मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम चार बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दूधिया रोशनी में आयोजित होगा।

गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में टाइम्स ऑफ इंडिया ने जहां पिछले साल की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश को 22 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं डीडी-एआईआर एकादश ने मेजबान एलएसजेए एकादश को चार विकेट से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया।

पहला सेमीफाइनल

डीडी-एआईआर एकादश ने एलएसजेए एकादश को चार विकेट से हराया

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान और कैवेल्य कम्युनिकेशंस के सह-तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एलएसजेए एकादश की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 76 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज विक्रम श्रीवास्तव चार रन बनाकर आउट हो गए और टीम ने 16 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। सलमान ने सर्वाधिक 23 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

डीडी-एआईआर की ओर से शादाब आलम और अनिल यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीडी-एआईआर एकादश ने भी खराब शुरुआत की और छह रन पर तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन सीएस आजाद (30), शादाब आलम (14) और विमलेश कुमार (नाबाद 10) की पारियों की बदौलत टीम ने 11.1 ओवर में छह विकेट पर 80 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए शादाब आलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा सेमीफाइनल

टाइम्स ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश को 22 रन से हराया

चौक स्टेडियम पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टाइम्स ऑफ इंडिया ने पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश को 22 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 150 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

देवेश पाण्डेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। ऋषि सिंह सेंगर ने 35 रन का योगदान दिया। जवाब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश 19 ओवर में 128 रन ही बना सकी। राहुल बिष्ट ने 44 रन बनाए, जबकि विशाल (23), गिरीश (21) और मयूर शुक्ला (14) टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से शलभ सक्सेना ने चार विकेट झटके, जबकि राजीव श्रीवास्तव और मोहसिन उस्मानी ने दो-दो विकेट लिए। रणविजय सिंह ने शानदार क्षेत्ररक्षण से सभी का ध्यान खींचा।

फाइनल मुकाबला

लीग का फाइनल मुकाबला 19 दिसंबर को टाइम्स ऑफ इंडिया और डीडी-एआईआर एकादश के बीच खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) दीपक कुमार डे होंगे। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और योनो एसबीआई है। सह-प्रायोजकों में ओमैक्स, शुद्ध दूध, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, आरईपीएल लखनऊ चैलेंजर्स, क्वैड स्पोर्ट्स, भारत एक्सप्रेस, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फर्नीचर्स, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, इंसोलॉक्स, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन, दिव्य न्यूज नेटवर्क और राज गार्डन मैरिज हाल शामिल हैं।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *