नई दिल्ली/ढाका, 17 दिसंबर । बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने सुरक्षा स्थिति को देखते हुए बुधवार को अपने कार्यालय को बंद कर दिया। ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क (जेएफपी) में स्थित यह केंद्र राजधानी में सभी भारतीय वीजा सेवाओं का मुख्य एवं एकीकृत केंद्र है। आईवीएसी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्र आज अपराह्न दो बजे से बंद रहेगा। साथ ही, बुधवार को वीजा आवेदन के लिए निर्धारित सभी अपॉइंटमेंट्स को बाद की तारीख के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
इससे पहले, दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया और ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने की साजिश के बारे में अपनी गंभीर चिंता जताई। मंत्रालय ने कहा कि वे अंतरिम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह अपने कूटनीतिक दायित्वों के अनुरूप मिशन और कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर चरमपंथी तत्वों द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानी को भारत पूरी तरह खारिज करता है। मंत्रालय ने उच्चायुक्त को बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इन घटनाओं की गहन जांच नहीं की और न ही भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किया।
यह कूटनीतिक तनाव पिछले कुछ दिनों में तब बढ़ा, जब बांग्लादेश का विदेश मंत्रालय भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा को तलब कर चुका था और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा भारत से दिए गए कथित ‘भड़काऊ’ बयानों पर चिंता जताई थी। भारत ने इस संबंध में साफ किया कि उसने कभी भी अपनी धरती का उपयोग बांग्लादेश के हितों के खिलाफ गतिविधियों के लिए नहीं किया।
ढाका में आईवीएसी का बंद होना और उच्चायुक्त को तलब करना भारत की सख्त कूटनीतिक प्रतिक्रिया है, जिससे यह संदेश स्पष्ट होता है कि भारत अपनी मिशन और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है और किसी भी अप्रिय स्थिति को नजरअंदाज नहीं करेगा।
