मसौदा मतदाता सूची ने ‘एक करोड़ घुसपैठियों’ के भाजपा के दावे का किया पर्दाफाश: अभिषेक बनर्जी

भाजपा बंगाल को बदनाम करने के लिए माफी मांगे: तृणमूल

कोलकाता, 17 दिसंबर । तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जारी की गई मसौदा मतदाता सूची ने पश्चिम बंगाल में ‘एक करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों’ को लेकर भाजपा के दावों का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने राज्य को बदनाम करने के लिए भाजपा से सार्वजनिक माफी की मांग की।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एसआईआर के बाद जारी मसौदा सूची में विभिन्न कारणों से 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार ‘फर्जी’ मतदाताओं की संख्या केवल करीब 1.83 लाख है, जो भाजपा द्वारा किए गए दावों से कहीं कम है।

उन्होंने कहा, “जो लोग दावा कर रहे थे कि बंगाल में एक करोड़ घुसपैठिए हैं, अब वे पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। निर्वाचन आयोग ने खुद भाजपा के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।”

डायमंड हार्बर से लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार पश्चिम बंगाल को घुसपैठियों का अड्डा बताकर राज्य और उसके लोगों को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा, “सभी बंगालियों को बांग्लादेशी बताना शर्मनाक है। यह अब बंद होना चाहिए और भाजपा को बंगाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है और दावे व आपत्तियां दर्ज कराने के लिए लगभग 45 दिन का समय शेष है।

अभिषेक बनर्जी ने घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि वास्तव में राज्य में घुसपैठ हो रही है, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है क्योंकि सीमा सुरक्षा उसके अधीन आती है।

गौरतलब है कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा एक महीने तक चली गणना, सत्यापन और जांच प्रक्रिया के बाद यह मसौदा मतदाता सूची जारी की गई है। इसमें मृत्यु, स्थायी पलायन, नामों की पुनरावृत्ति और गणना प्रपत्र जमा न करने जैसे कारणों से हटाए गए नामों का विवरण शामिल है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *