सर्विलांस सेल की बड़ी कामयाबी: 25 लाख के 111 गुमशुदा मोबाइल स्वामियों को लौटाए

शाहजहाँपुर। जनपद में तकनीकी निगरानी और पुलिस की सतर्कता का एक और सकारात्मक परिणाम सामने आया है। सर्विलांस सेल और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 111 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें सर्विलांस सेल द्वारा लगातार तकनीकी मॉनिटरिंग की गई। गुम हुए मोबाइलों को लेकर पीड़ितों द्वारा थाना स्तर पर अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायतों को आधार बनाकर जांच की गई, जिसके सकारात्मक और प्रभावशाली परिणाम सामने आए।

मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए। मोबाइल वापस पाकर शिकायतकर्ताओं के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलकती दिखाई दी। लोगों ने शाहजहाँपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए बड़ी राहत बताया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर ट्रैक किया जा सकता है। समय पर रिपोर्ट दर्ज कराने और सही जानकारी उपलब्ध कराने से मोबाइल की बरामदगी की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में बिना देरी किए तत्काल थाना पुलिस, साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि साइबर अपराधों से भी बचाव किया जा सके।

शाहजहाँपुर पुलिस का कहना है कि तकनीक के सही उपयोग और नागरिकों की सतर्कता से न सिर्फ मोबाइल सुरक्षित रहेंगे, बल्कि अपराधियों पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *