केंद्र सरकार ने आज देशभर में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सड़क, रेलवे, ऊर्जा, आवास और शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। संबंधित मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और तय समयसीमा को लेकर प्रस्तुति दी।
सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा के दौरान यह भी कहा गया कि जिन योजनाओं में भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय स्वीकृति या तकनीकी कारणों से अड़चनें आ रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द सुलझाया जाए। इसके लिए राज्यों और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय पर भी जोर दिया गया।
बैठक में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार, रेलवे में नई लाइनों और स्टेशनों के आधुनिकीकरण, तथा ऊर्जा क्षेत्र में बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ाने पर चर्चा हुई। सरकार का मानना है कि मजबूत बुनियादी ढांचा देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है।
अधिकारियों ने बताया कि इन विकास परियोजनाओं के पूरा होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सरकार ने यह भी कहा कि परियोजनाओं की नियमित निगरानी की जाएगी और प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर मांगी जाएगी।
केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो, निवेश को बढ़ावा मिले और देश की आर्थिक गति को नई मजबूती मिले। इसके लिए पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
