मिर्जापुर विकासखंड में खाद की किल्लत से किसान परेशान, समिति प्रभारी भी नदारद

शाहजहांपुर, 15 दिसंबर। मिर्जापुर विकासखंड में खाद की गंभीर कमी के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए गोदाम पहुंचे, लेकिन वहां न तो खाद उपलब्ध थी और न ही समिति प्रभारी मौजूद थे।

किसानों ने आरोप लगाया कि समिति प्रभारी ने उन्हें खाद लेने के लिए गोदाम आने को कहा था, लेकिन मौके पर पहुंचने पर न तो खाद मिली और न ही प्रभारी से संपर्क हो सका। किसानों ने बताया कि बार-बार फोन करने के बावजूद प्रभारी का मोबाइल बंद मिला, जिससे उन्हें घंटों धूप में इंतजार करना पड़ा।

किसानों का कहना है कि इस समय फसलों को खाद की अत्यधिक आवश्यकता है। समय पर खाद न मिलने से बोआई और फसल की बढ़वार प्रभावित हो रही है। खाद की कमी के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीण किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द ही खाद की आपूर्ति और वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं करता है, तो उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने मांग की है कि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए।

किसानों ने यह भी कहा कि समिति प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याएं न उत्पन्न हों। खाद की किल्लत के चलते पूरे क्षेत्र में किसानों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।

इस दौरान सतीश यादव, सुरजीत, रामशंकर और गड्डू सहित कई किसान मौके पर उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *