यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी और मध्य यूपी के जिलों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही, जिसके कारण सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा। ठंड बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में सर्दी, खांसी और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा है। बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए कई जिलों में अलाव जलवाने और रैन बसेरों की व्यवस्था तेज कर दी है। नगर निगम और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए हैं कि निराश्रित और जरूरतमंद लोगों को खुले में न सोने दिया जाए। वहीं, स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर भी जिलाधिकारियों को स्थिति के अनुसार निर्णय लेने की छूट दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *