शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र में रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन कोलाघाट पुल के कार्य में तेजी आ गई है। पुल के तैयार पिलरों पर सीमेंट की बीम रखने का कार्य शुरू हो चुका है, जिससे पुल के तय समय पर पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है।
हाल ही में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि पुल में कुल 44 पिलर बनने हैं, जिनमें से दो पिलरों का कार्य अभी अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए थे।
बताया गया कि कोलाघाट का पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके बाद नए दो-लेन पुल के निर्माण की योजना बनाई गई। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 166 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
नए पुल के निर्माण से शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा। यह पुल बदायूं और शाहजहांपुर को सीधे जोड़ेगा, जिससे व्यापारियों, किसानों, छात्रों सहित बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। पुराने पुल पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है।
पुल निर्माण कार्य के 2025-26 तक पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है।
