इंडिगो के उड़ान व्यवधान की जांच के लिए बाहरी विमानन विशेषज्ञ नियुक्त

मुंबई, 12 दिसंबर : इंडिगो के निदेशक मंडल ने उड़ानों के परिचालन में हाल में आए व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का विश्लेषण करने के लिए शुक्रवार को एक बाहरी विमानन विशेषज्ञ की नियुक्ति की घोषणा की।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि स्वतंत्र विमानन विशेषज्ञ जल्द से जल्द समीक्षा शुरू करेंगे और निदेशक मंडल को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
निदेशक मंडल ने विमानन कंपनी की हालिया उड़ान संबंधी बाधाओं की व्यापक समीक्षा एवं मूल कारण का विश्लेषण करने के लिए ‘एविएशन एडवाइजर्स एलएलसी’ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
बयान के अनुसार, ”चीफ एविएशन एडवाइजर्स एलएलसी, परिचालन व्यवधान तथा इसके लिए जिम्मेदार कारकों की स्वतंत्र विशेषज्ञ समीक्षा एवं आकलन करेगी। इसका नेतृत्व अनुभवी विमानन विशेषज्ञ कैप्टन जॉन इल्सन कर रहे हैं।’’
यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) इसिड्रे पोरक्वेरास नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा गठित चार-सदस्यीय समिति के समक्ष पूछताछ के लिए तलब किए गए हैं।
डीजीसीए ने संयुक्त महानिदेशक संजय ब्राह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक (एफओआई) कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल की मौजूदगी वाली समिति को इंडिगो की उड़ानों के परिचालन में व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा है।
बयान के मुताबिक, ”इस समीक्षा का मकसद हाल ही में पैदा हुए परिचालन संबंधी व्यवधान के स्वतंत्र मूल कारण का विश्लेषण करना और सुधार के अवसरों की पहचान करना है।’’
इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल ने दो दिसंबर से शुरू हुए परिचालन संबंधी व्यवधान के मद्देनजर पहले ही एक संकट प्रबंधन समूह का गठन कर लिया है।
इन व्यवधानों की वजह से इंडिगो को करीब 5,000 उड़ानें रद्द करनी पड़ी और सैकड़ों एयरलाइन देर से रवाना हुर्इं। इसकी वजह से देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंस गए।
इससे संबंधित एक घटनाक्रम में, डीजीसीए ने शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित विमानन कंपनी में परिचालन संबंधी व्यवधानों के आरोप में चार उड़ान परिचालन निरीक्षकों (एफओआई) को निलंबित कर दिया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *