शाहजहांपुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कुतरुल्लापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को फांसी से लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार को सामने आई, जब गांव निवासी सत्येंद्र उर्फ बंदू कोरी की 24 वर्षीय पत्नी नीलेश की मृत्यु हो गई। सूचना पर मिर्जापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
चार साल पहले हुई थी शादी, अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप
मृतका के पिता सुनील कुमार, निवासी उसावां नगर पंचायत, बदायूं (वार्ड संख्या 11) ने बताया कि उन्होंने करीब चार वर्ष पहले अपनी बेटी नीलेश की शादी अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर की थी।
लेकिन उनका आरोप है कि दहेज दिए जाने के बाद भी ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं था और अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी पर लगातार दबाव बनाता था।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पंचनामा की कार्रवाई पूरी
सूचना पर थाना प्रभारी सोनिया शुक्ला पुलिस टीम और फॉरेंसिक यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट/नायब तहसीलदार सगीर अहमद की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे कार्रवाई
मिर्जापुर थाना पुलिस ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
