लखनऊ, 10 दिसंबर 2025। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, लखनऊ के तत्वावधान में के0 डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आज भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 9 एवं 10 दिसंबर को एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन और बैडमिंटन जैसी विभिन्न खेल विधाओं में किया गया, जिसमें सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।


समापन अवसर पर मुख्य अतिथि और पूर्व उपसभापति लखनऊ नगर निगम रजनीश गुप्ता बॉबी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मैडल, शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता प्रभारी एवं युवा खेल अधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि विजयी खिलाड़ी आगे माननीय सांसद खेल प्रतियोगिता, ज़ोन और राज्य स्तर पर हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ में ओशीन प्रथम, शाक्षी द्वितीय और दिव्या तृतीय, 200 मीटर दौड़ में ओशीन प्रथम, अनुष्का द्वितीय और एकता तृतीय, 400 मीटर दौड़ में सुप्रिया प्रथम, ललिता द्वितीय और एकता तृतीय तथा 800 मीटर दौड़ में ललिता प्रथम, चांदनी द्वितीय और आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में शाक्षी प्रथम, सीजा द्वितीय और आशीर्य तृतीय, ऊंची कूद में आशीर्य प्रथम, शाक्षी द्वितीय और देविका तृतीय, शॉट पुट में ललिता प्रथम, चांदनी द्वितीय और आशीर्य तृतीय तथा जेवलिन में आयुषी प्रथम, देविका द्वितीय और दिव्या तृतीय रही।

भारोत्तोलन में पुरुष वर्ग में निखित कुमार, प्रवीर कुमार, सतपाल मौर्य, सुहेल अहमद, रोहित कुमार, सुदेश पांडेय, अभिषेक पाल, बॉबी यादव और इकबाल चंद्र ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं महिला वर्ग में सपना, नेहा, सुनीता, साक्षी, संध्या, दीक्षा, रिमझिम और पूनम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कबड्डी पुरुष वर्ग में चौक स्टेडियम विजेता और आरएस स्पोर्ट्स उपविजेता रही, जबकि महिला वर्ग में 7 वेंडर विजेता और चौक स्टेडियम उपविजेता रही।
बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में शिवम जोशी, बृजराज और लोनी बॉन तथा महिला वर्ग में ओजस्वी, अपर्णा और शानवी ने क्रमशः सिंगल और डबल्स में स्वर्ण पदक जीते। पूरे आयोजन में बैडमिंटन, वॉलीबाल और एथलेटिक्स में के0डी0 सिंह के खिलाड़ियों का दबदबा देखा गया। अंत में क्षेत्रीय खेल अधिकारी अतुल कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।
