विनीत शुक्ला बने हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पश्चिमी यूपी और पीलीभीत की जिम्मेदारी सौंपी गई

शाहजहांपुर, 9 दिसंबर। जनपद में 8 दिसंबर को हिंदू युवा वाहिनी की महत्वपूर्ण बैठक में चेन्नई (यूरेशिया) निवासी विनीत शुक्ला को संगठन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें हिंदू युवा वाहिनी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) और पीलीभीत जनपद का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमित त्यागी ने विनीत शुक्ला को माल्यार्पण कर सम्मानित किया और प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें संगठन के प्रति निष्ठा, समर्पण और भविष्य में जिम्मेदारियों के सफल निर्वहन के विश्वास के साथ दिया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी समेत संगठन के कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित नेताओं ने विनीत शुक्ला के संगठनात्मक कौशल, नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने विनीत शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस नियुक्ति के साथ ही संगठन ने अपने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पीलीभीत क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने का संदेश भी दिया है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *