जालालाबाद (शाहजहांपुर),9 दिसंबर। मथुरा में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जालालाबाद के तीन दोस्तों का मंगलवार सुबह गंगा तट स्थित ढाई घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जैसे ही तीनों चिताएँ एक साथ जलाई गईं, वातावरण शोक से भर गया और उपस्थित हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। पूरे कस्बे में मातम का माहौल बना रहा।

त्रासदी की रात:
रविवार रात करीब 9 बजे जालालाबाद के चार युवक निजी कार से वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। मथुरा के राय थाना क्षेत्र में उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई और करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयावह था कि मोहल्ला गोपालनगर निवासी 28 वर्षीय निकुंज गुप्ता, मोहल्ला सराय निवासी 28 वर्षीय सौरभ वर्मा और 25 वर्षीय राजन गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ मौजूद राजा भद्राज गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका उपचार जारी है।
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब:
मंगलवार सुबह तीनों शवों को एक साथ ढाई घाट ले जाया गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन, मित्र और स्थानीय लोगों ने गमगीन माहौल में नम आंखों से अंतिम विदाई दी। ढाई घाट पर उठती तीन चिताओं का दृश्य देखकर उपस्थित हर व्यक्ति का हृदय द्रवित हो उठा।
कस्बे में शोक, कई संस्थान रहे बंद:
दु:खद घटना के बाद जालालाबाद में शोक की लहर फैल गई। बार एसोसिएशन जालालाबाद के अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया। नगर पालिका कार्यालय में भी शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें तीनों युवकों को याद किया गया।
गोपालनगर के सभासद अजय गुप्ता के भतीजे निकुंज गुप्ता सहित तीनों युवकों के असमय निधन ने पूरे नगर को स्तब्ध कर दिया है। परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और कस्बे में हर कोई इस त्रासदी से बेहद व्यथित है।
