शाहजहाँपुर में कथित जबरन धर्मांतरण व निकाह मामले में हिंदू युवा संगठन ने एसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग

शाहजहाँपुर, 8 दिसंबर – हिंदू किशोरी के कथित तौर पर जबरन धर्मांतरण कराकर गैर समुदाय के युवक से निकाह कराए जाने के मामले को लेकर हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश का एक शिष्टमंडल सोमवार को शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी से मिला।

शिष्टमंडल का नेतृत्व संगठन के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी, नंदकिशोर एडवोकेट और प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर सकता है, इसलिए इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर संगठन से जुड़े किंशुक शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, कमल दीक्षित, तुषार सिसोदिया सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *