शाहजहाँपुर/जलालाबाद। रविवार देर रात जलालाबाद से वृंदावन दर्शन के लिए निकले चार दोस्तों की यात्रा एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे ने पूरे जलालाबाद क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक रविवार रात करीब 9 बजे कार से वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। मथुरा पहुँचते-पहुँचते राया क्षेत्र में उनकी कार अचानक सामने से आए किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में मृतकों की पहचान गोपाल नगर निवासी निकुंज गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता, राजन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता और मोहल्ला सराय निवासी गौरव वर्मा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल सौरभ गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना सोमवार तड़के लगभग 4 बजे थाना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। जैसे ही हादसे की खबर जलालाबाद पहुँची, मृतकों के घरों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
