शाहजहांपुर। राजधानी दिल्ली की एक निजी कंपनी द्वारा फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर शाहजहांपुर की एक महिला से 10 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद सदर बाजार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कटिया टोला, थाना सदर बाजार निवासी उत्कर्षा शुक्ला, जो शशि ट्रेडर्स नाम से कारोबार संचालित करती हैं, ने नई दिल्ली स्थित ड्लास ई काम इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ने उन्हें ज़ोनल वेयरहाउस फ्रेंचाइज़ी देने का प्रस्ताव दिया था। भरोसा दिलाने के लिए कंपनी की ओर से उनके साथ एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी किया गया।
10.50 लाख रुपये ट्रांसफर किए, फिर भी नहीं मिला काम
उत्कर्षा शुक्ला के अनुसार, समझौते की शर्तों के تحت उन्होंने अलग-अलग तिथियों पर कंपनी के खाते में कुल 10.50 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। कंपनी ने एग्रीमेंट पर उनके हस्ताक्षर कराकर उसे वापस भेजा और जल्द काम शुरू कराने का आश्वासन भी दिया। लेकिन भुगतान लेने के बाद कंपनी की ओर से न कोई काम दिया गया और न ही कोई आधिकारिक सूचना।
फ्रेंचाइज़ी का झांसा, फिर कंपनी हुई गायब
पीड़िता ने बताया कि पहले कंपनी प्रतिनिधि नियमित संपर्क में रहते थे, लेकिन पैसे जमा होने के बाद उनका रवैया बदल गया। काम की जानकारी मांगने पर टालमटोल की गई और बाद में संपर्क भी टूट गया। इससे स्पष्ट होता है कि कंपनी ने फ्रेंचाइज़ी देने के नाम पर उन्हें धोखे से आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
उत्कर्षा शुक्ला की तहरीर पर सदर बाजार थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कंपनी के जिम्मेदार व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।
पीड़िता ने मांग की है कि उनका पैसा वापस दिलाया जाए और आरोपी कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच में आये तथ्यों के आधार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
