फर्जी बैनामा कराने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

शाहजहांपुर। पुवायां थाना क्षेत्र में पुलिस ने जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े के एक मामले का खुलासा करते हुए फर्जी बैनामा कराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान छोटेलाल, निवासी ग्राम डेलखेड़ा, थाना पुवायां के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार छोटेलाल ने धोखाधड़ी कर एक फर्जी बैनामा तैयार कराया था। मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा थाना पुवायां में दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और दस्तावेजों की पड़ताल व साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने साफ किया कि जमीन व संपत्ति से जुड़े विवादों में फर्जीवाड़ा, जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि संपत्ति संबंधी किसी भी लेन-देन में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *