सैनिक नगर कॉलोनी में 76 लाख की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास

सरोजनी नगर, लखनऊ। 6 दिसंबर 2025, शनिवार को सैनिक नगर कॉलोनी (बदाली खेड़ा) की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का भव्य शिलान्यास किया गया। यह महत्वपूर्ण विकास परियोजना महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक राजेश्वर सिंह के आशीर्वाद से पार्षद रामनरेश रावत एडवोकेट द्वारा शुरू की गई। कुल 76 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना से स्थानीय निवासियों को लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है।

परियोजना के तहत 560 मीटर लंबी और चार मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली का निर्माण प्रस्तावित है। इसमें विजय बहादुर तिवारी के घर से होते हुए श्याम मोहन शर्मा, महेश पाल और अंकित पाल के घर तक की गली; सैफुल जी के घर से राकेश पवार एवं मास्टर शेर अली के घर तक का मार्ग; सिमरन के घर से उमेश शर्मा और नौशाद अली के घर तक का हिस्सा; तथा शाकिर अली के घर से हुसैन अली, नीरज चौरसिया एवं शंकर दयाल के घर तक की गली शामिल हैं।

शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत धूप–दीप पूजन से हुई। मंडल अध्यक्ष के.के. श्रीवास्तव और प्रीतम सिंह ने नारियल तोड़कर शुभारंभ किया, जबकि बूथ अध्यक्ष श्याम मोहन शर्मा ने फावड़ा चलाकर निर्माण कार्य का औपचारिक उद्‌घाटन किया। कार्यक्रम में पार्षद रामनरेश रावत सहित भाजपा कार्यकर्ता, सैनिक नगर कॉलोनी के निवासी और अनेक सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सैनिक नगर कॉलोनी की सड़कें लंबे समय से कच्ची थीं, जिसके चलते लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा 15वें वित्त आयोग की निधि से स्वीकृत राशि से इन सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में जयराम यादव, आलोक श्रीवास्तव, विनय वर्मा, राकेश पवार, संदीप सिंह, आशीष पाल, दीपक सिंह, अनुज त्रिपाठी, रितेश दुबे, हरि शर्मा, सुरेंद्र राजपूत, शारदा देवी, आसमा, रिहाना, पूजा राजपूत सहित सैनिक नगर कॉलोनी के अनेक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *