GST की बोगस फर्म बनाकर 10.77 करोड़ की कर चोरी: शातिर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 6 दिसंबर। जनपद की एसओजी, सर्विलांस सेल और थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े जीएसटी फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए करीब 10 करोड़ 77 लाख रुपये की कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों — गौरव, दीपक और सिद्धार्थ  को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विभिन्न बैंक कार्ड, मोबाइल, टैब, कंप्यूटर हार्डवेयर और एक काली महिंद्रा कार बरामद की गई है।

इंस्टाग्राम पर लोन का लालच देकर फँसाते थे लोग, बनाते थे बोगस GST फर्म
पुलिस के अनुसार यह गिरोह सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को आसान लोन उपलब्ध कराने का झांसा देता था। अवैध लाभ के लिए वे उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल और अन्य दस्तावेज एकत्र कर लेते। इसके बाद इन पर फर्जी हस्ताक्षर करके कूट–रचित रेंट एग्रीमेंट तैयार करते और उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर बोगस GST फर्म बना दी जाती थी।

इन फर्जी फर्मों के नाम पर बैंक में करंट खाते खोले जाते और बड़े पैमाने पर फर्जी व्यापारिक लेनदेन किया जाता। इस प्रक्रिया से व्यापारी अवैध रूप से ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ उठा लेते, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान होता, जबकि गिरोह हर लेनदेन पर मोटा कमीशन कमाता था।

राज्य कर विभाग की शिकायत पर गठित हुई SIT
यह मामला सामने तब आया जब 28 मई 2025 को सहायक आयुक्त, राज्य कर, भावना चंद्रा ने थाना रोजा में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज मामले का विवरण इस प्रकार है—

मु.अ.सं. 313/2025

धाराएँ — 318(2)/318(4)/336(3)/338/340(2) BNS एवं 132 GST Act

घोटाले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित की और जांच का दायित्व निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रभारी गैंगस्टर सेल को सौंपा गया। SIT ने डिजिटल साक्ष्य, बैंक विवरण और प्रविष्ट दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की।

अटसलिया पुल के पास फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी, तीनों आरोपी गिरफ्तार
5 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य काली महिंद्रा कार में वकील से मिलने रोजा क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर हथौड़ा चौराहे पर घेराबंदी की गई। कार को अटसलिया पुल के पास रोका गया और मौके से गौरव, दीपक और सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामद सामग्री

200 से अधिक फर्जी दस्तावेज

39 आधार–पैन प्रतियां

कई एटीएम कार्ड

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस : टैब, मोबाइल फोन, सीपीयू, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव

महिंद्रा XEV कार (DL10CZ9673)

फर्जी GST रजिस्टर, लेजर और अन्य दस्तावेज

जांच जारी, गिरोह के अन्य सदस्य भी निशाने पर
पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरोह संगठित तरीके से कई राज्यों तक फैले नेटवर्क का हिस्सा है। बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, ताकि पूरी सप्लाई चैन, बैंक लेनदेन और फर्जी फर्मों की संख्या का खुलासा किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द पकड़ा जाएगा और राज्य कर विभाग के साथ मिलकर कर चोरी की पूरी साजिश सामने लाई जाएगी।

इस बड़ी कार्रवाई को जिले में अब तक के सबसे बड़े GST फर्जीवाड़ों में से एक माना जा रहा है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *