शाहजहाँपुर, 3 दिसंबर: कचहरी परिसर में बुधवार को आयोजित अधिवक्ता दिवस के कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जूनियर साथियों को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर पर अतुल बाजपेयी, अक्षय मिश्रा, अभय गुप्ता, फौजिया आफरीन खान, नीलेश श्रीवास्तव, रूबी, सौरभ सिंह, मृणाल सिंह, प्रभाकर मिश्रा, भावेश अवस्थी और अनुज मिश्रा सहित कई अन्य जूनियर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।
पूर्व महासचिव सेंट्रल बार एसोसिएशन अनीत कुमार त्रिवेदी ने कहा कि अधिवक्ता केवल अदालत तक सीमित नहीं होते, बल्कि समाज की उम्मीदों के प्रहरी और न्याय व्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक तक न्याय पहुंचाना अधिवक्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है और जूनियर साथियों को हमेशा इस दिशा में तत्पर रहना चाहिए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जूनियर्स के सम्मान के माध्यम से वकालत के पेशे की गरिमा, परंपरा और समाज सेवा के प्रति उनके अंदर नई ऊर्जा और प्रेरणा भरी। अनीत त्रिवेदी ने विशेष रूप से बताया कि न्याय के लिए समर्पित होना केवल पेशेवर जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर रामकुमार त्रिवेदी, अनूप त्रिवेदी, अजीत सिंह चौहान, आनंद सिंह, नीरज पाठक और जय नारायण गुर्जर सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। उन्होंने जूनियर्स को वकालत के क्षेत्र में अनुशासन, नैतिकता और समाज सेवा की भावना बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम ने न केवल जूनियर अधिवक्ताओं के हौसले को बढ़ाया, बल्कि पूरे कचहरी परिसर में वकालत के पेशे की गरिमा और न्याय सेवा के महत्व को भी उजागर किया। उपस्थित लोगों ने इसे वकालत के पेशे की परंपरा और सामाजिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बताया।
