पेट्रोल लेकर पहुंचा किसान, धान माफिया पर धमकाने के आरोप से हंगामा तेज
शाहजहांपुर। तिलहर मंडी में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब किसान अभिषेक शर्मा हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर मंडी परिसर पहुंच गया। किसान का आरोप है कि उसका धान पिछले 30 दिनों से मंडी में पड़ा है, लेकिन खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही। इससे नाराज़ होकर किसान आत्मदाह जैसी गंभीर चेतावनी देने लगा।
किसान अभिषेक ने बताया कि मंडी में सक्रिय धान माफिया किसानों को धमका रहे हैं और खरीद में बाधा डाल रहे हैं। साथ ही, उसने सेंटर प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से प्रभारी मंडी में मौजूद ही नहीं है।
किसान का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर उसे कठोर कदम उठाने की नौबत आ गई।
घटना की सूचना पर कई किसान एकत्र हो गए और मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने मांग की कि—
धान की तुरंत खरीद शुरू की जाए
सेंटर प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हो
मंडी में सक्रिय धान माफिया पर कड़ी कार्यवाही हो
स्थिति को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसान को समझाकर शांत कराया। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
