सदर बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तमंचा–कारतूस संग युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर। अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, जिससे क्षेत्र में सक्रिय असलहा तस्करों पर एक और लगाम लगाई जा सकी है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान विजय यादव के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गौटिया में रहता है और मूलरूप से सिंधौली तहसील के छोटी रतिया गांव का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।

थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शहर की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी तेज़ी से जारी रहेंगे।

पुलिस का यह कदम स्पष्ट संदेश देता है कि अवैध असलहों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है, और किसी भी कीमत पर शहर की शांति में व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *