बीच सड़क कार सवार का तांडव, कई वाहनों को मारी टक्कर और भीड़ पर भी चढ़ाई कार 

सरोजनीनगर। बंथरा बाजार में शनिवार शाम लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार सवार ने जमकर तांडव मचाया। उसने अपनी कार से कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के साथ ही एक शिक्षिका सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। उसके इस उत्पात से गुस्साए लोगों ने कार पर ईंट पत्थर बरसाने के साथ इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले कार सवार अपनी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इस घटना में घायल शिक्षिका की ओर से बंथरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी की तलाश कर रही है। बताते हैं कि शनिवार शाम करीब 5 बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही एक क्रेटा कार सवार ने बंथरा कस्बे में पहुंचते ही एक ऑटो को रुकवा कर उसके चालक की धुनाई करने लगा। चालक को पिटते देख मौजूद लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव करने की कोशिश की तो कार चालक उनपर भड़क गया और बीच बचाव करने पहुंचे लोगों से भी मारपीट करने लगा।
इस पर वहाँ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। खुद को भीड़ से घिरते देख कार चालक ने अपनी कार स्टार्ट कर लोगों को रौंद कर भागने की कोशिश की। उसकी इस करतूत से गुस्साए लोगों ने कार पर ईट पत्थर चला दिए।लेकिन इसके बाद भी कार चालक अपनी गाड़ी को आगे पीछे कर लोगों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश करने लगा। उधर इस घटना में कार की चपेट में आकर सरोजनीनगर के गौरी निवासी स्कूटी सवार शिक्षिका दिव्या वर्मा के अलावा बंथरा निवासी सुशील गुप्ता (50) और गुड्डू (55 ) घायल हो गए। बाद में उन्हें आनन फानन पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। वहीं कार चालक की हरकत से नाराज स्थानीय लोगों ने उसको घेरने के साथ घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है और पीड़ित शिक्षिका की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *